मेवात के विकास के लिए वंदे सरदार एकता पदयात्रा आयोजित

नूंह। वंदे सरदार एकता पदयात्रा के नावे दिन  को सरकारी स्कूल धमाला से यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया। यात्रा धमाला,शहीद करीम खान को पुष्पांजलि, नसिरबास, बॉडी कोंटी, मोहम्मद बास, जाट सिसवाना, माड़ी खेड़ा, पिथौरपुरी, नगीना शहर होते हुए नगीना कॉलेज पहुंची, जहाँ नोवे दिन का समापन हुआ।    पूरे मार्ग में पदयात्रा को सभी गाँवों में भारी जनसमर्थन, उत्साहपूर्ण स्वागत और भव्य व्यवस्था देखने को मिली। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवृष्टि व जयघोष के साथ स्वागत कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।…

Read More