फरीदाबाद: फर्जी पैथ लैब का पर्दाफाश, बिना डिग्री चल रही थी लैब, संचालक हिरासत में, ब्लड–यूरिन सैंपल लेकर व्हाट्सएप पर भेजी जा रही थीं रिपोर्टें 

फरीदाबाद। सराय ख्वाजा क्षेत्र स्थित अशोका एन्क्लेव में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हो रहे गंभीर खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यहां एक Illegal Path Lab लंबे समय से संचालित की जा रही थी, जो न केवल बिना पंजीकरण के चल रही थी, बल्कि इसे संचालित करने वाले व्यक्ति के पास कोई भी मान्य डिग्री या डिप्लोमा तक नहीं था। शिकायत के बाद CM Flying Squad और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया।   बिना योग्यता चल रही थी पैथ लैब जांच…

Read More