फरीदाबाद में कोरोना से कोई राहत नहीं, औंधे मुंह गिरा रिकवरी रेट

फरीदाबाद। जिले में सोमवार को 648 नए कोरोना मरीज पाए गए और 336 मरीजों को ठीक होने परघर भेज दिया गया। रिकवरी रेट पर गहरी चोट पड़ी है। जो रिकवरी रेट कभी 95 प्रतिशत तक पहुंच गया था, वह गिरकर अब 88.8 प्रतिशत रह गया है। यानि मौतों की दर बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत हुई है।

There is no relief from Corona in Faridabad, recovery rate fell

Faridabad. On Monday, 648 new corona patients were found in the district and 336 patients were sent home on recovery. There is a deep hurt on the recovery rate. The recovery rate, which had once reached 95 percent, has now fallen to 88.8 percent. That is, the rate of deaths has increased. 3 patients have died in the last 24 hours.

प्रशासन ने बताया कि जिला में अब 157060 लोगांे को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 114834 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42226 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 157339 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 281860 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 248567 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 412 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 32881 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 323 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3097 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 29182 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अस्पतालों में 85 मरीज गंभीर हालत में दाखिल किए गए हैं और 11 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 648 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 79.2 दिन व रिकवरी रेट 88.8 प्रतिशत है।

अब तक 279 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

जिला पलवल कोरोना अपडेट

आज आये पॉजिटिव केसः 19

आज ठीक हुयेः 17

आज तक टोटल केसः 3665

आज तक टोटल ठीकः 3558

टोटल एक्टिव केसः 86

जिले में टोटल डेथः 21

जांच के लिये सैंपलः 1971

 

 

 

Related posts