फरीदाबाद. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि किसी ने धोखाधडी से उसके क्रैडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2,05,003/-रू निकाल लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए ब्रिजेश वासी अगरोला, लोनी उ.प्र., सोनू वासी बंगाली कॉलोनी, बुराडी दिल्ली व विनित वासी संत नगर, बुराडी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी दोस्त है, सोनू व विनित ने ब्रिजेश का खाता आगे ठगों को दिया था। जिसके खाता में ठगी के 2,05,003/-रू आये थे। आरोपी ब्रिजेश इलैक्ट्रिशियन है व सोनू और विनित डिलिवरी बॉय का काम करते है। ब्रिजेश को जेल भेजा गया वहीं आरोपी सोनी व विनित को 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फरीदाबाद: पुलिस ने स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर कसा शिकंजा
हरियाणा: रोजगार नीति में 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत, नई नीति लागू
