फरीदाबाद। प्रदूषण नियंत्रण के चलते लागू GRAP (Graded Response Action Plan) के नियम हटते ही तिगांव क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। गांव तिगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय से लेकर मंझावली मोड़ तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य अब औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की बड़ी जरूरत बनी हुई थी।
₹3 करोड़ की लागत से बन रही अहम सड़क
Public Works Department (PWD) द्वारा करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, GRAP लागू होने के कारण निर्माण गतिविधियों पर रोक थी, जिससे यह परियोजना लंबे समय तक अटकी रही।
नियम हटते ही विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर मशीनें और श्रमिक तैनात कर दिए हैं।
ग्रामीण कनेक्टिविटी का प्रमुख मार्ग
यह मार्ग तिगांव, मंझावली सहित आसपास के कई गांवों को आपस में जोड़ता है।
रोजाना इस सड़क से बड़ी संख्या में ग्रामीण, दोपहिया व चारपहिया वाहन, स्कूली और कॉलेज छात्र, आवागमन करते हैं।
सड़क की खराब हालत के कारण आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही थी।
गड्ढों ने बढ़ाई थी परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति लंबे समय से बेहद खराब थी।
जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ता था, जबकि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया था।
बरसात के मौसम में हालात और बदतर हो जाते थे। पानी भरने से सड़क दिखाई नहीं देती थी, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता था।
गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता: PWD
PWD के कनिष्ठ अभियंता Sardar Singh ने बताया कि GRAP हटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण तय मानकों के अनुसार कराया जा रहा है और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और इसे तय समय सीमा में पूरा कर आम जनता को समर्पित किया जाएगा।
लोगों में उम्मीद की नई किरण
सड़क निर्माण शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में संतोष और उम्मीद दोनों देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि नई सड़क बनने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
