दरअसल, बीते दिनों बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगर रॉय ने संसद परिसर में ई-सिगरेट का सेवन किया। इस शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे। हालांकि, अब टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर पलटवार किया है।
टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार को दिल्ली के प्रदूषण को कम करने पर फोकस करना चाहिए। बता दें कि संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और गिरिराज सिंह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद के संसद परिसर में ई-सिगरेट के सेवन पर सवाल खड़ा किया। अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
केंद्रीय मंत्री के सवाल पर अपना बचाव करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि वह बिल्डिंग के अंदर नहीं, बल्कि खुले में स्मोकिंग कर रहे थे। वहीं, इस मुद्दे पर टीएमसी सांसद ने आज कहा कि सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है।
टीएमसी सांसद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हाउस के अंदर सिगरेट पीना मना है, लेकिन हाउस के बाहर खुली जगह में सिगरेट पीने पर कोई एतराज नहीं है। BJP सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण सबसे अधिक है। उन्हें ऐसे आरोप लगाने के बजाय इस पर फोकस करना चाहिए। एक सिगरेट पीने से कुछ नहीं बदलेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी सांसद पर वेपिंग का आरोप लगाय था। उन्होंने दावा किया था कि तृणमूल के MP पूरे भारत में बैन होने के बावजूद सदन में वेपिंग कर रहे हैं।
इसी आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर पलटवार किया। टीएमसी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली में प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का आरोप लगाया जा रहा है।
https://hintnews.com/haryana-
https://hintnews.com/
https://hintnews.com/
बल्लभगढ़ देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर: बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
https://hintnews.com/
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक्स-ग्रेशिया पुरस्कार के लिए जारी की गाइड लाइन
https://hintnews.com/haryana-
https://hintnews.com/what-are-
गुड़ खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?
https://hintnews.com/which-
हरियाणा: फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत पांच शहरों को विकास कार्यों के लिए मिले ईडीसी के 1700 करोड रुपए
https://hintnews.com/haryana-
फरीदाबाद : नगर निगम पोर्टल में अधिकृत कालोनियों को अनधिकृत दिखाया, लोग परेशान
https://hintnews.com/
फरीदाबाद की किन्नर युवती से ₹14 लाख की ठगी और जबरन यौन शोषण, ऑनलाइन दोस्ती का जाल, ब्लैकमेलिंग, माँ की फोटो भी वायरल
https://hintnews.com/
मुस्लिम लड़कियों में दूसरा मजहब अपनाने का बढ़ता रुझान? मौलाना कारी इसहाक गोरा ने जताई चिंता
https://hintnews.com/is-there-
