फरीदाबाद। सोनीपत के बाद फरीदाबाद में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है। यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर हालत में उपचाराधीन हैं।
Two died of poisonous liquor in Faridabad, one lost eye light, another on ventilator
Faridabad. After Sonipat, the chain of deaths due to drinking poisonous liquor has started in Faridabad. Two people have died here and two people are under treatment in critical condition.
सूत्रों के अनुसार मछगर में 3 नवंबर को चार लोगों ने मिलकर पार्टी की थी। इसमें जहरीली शराब पी गई।
इसके बाद 4 युवकों की तबियत खराब हो गई।
मछगर निवासी रूपलाल पुत्र कर्णसिंह की 4 नवंबर को ही मृत्यु हो गई थी।
उसकी नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई।
रूपलाल मर्चेंट नेवी में था और गांव में छुट्टियों पर आया हुआ था।
वह अविवाहित था।
उसके पिता कर्णसिंह पूर्व नायब तहसीलदार हैं।
दूसरे युवक कृष्ण पुत्र सुखबीर की आज शुक्रवार को मृत्यु हो गई।
उसके शव का बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है।
इनके अलावा अनंगपुर के एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है।
दूसरा व्यक्ति नोएडा का अट्टा निवासी है और वह वेंटीलेटर पर है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमपाल टोंगड़ ने इन मौतों और हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को जहरीली शराब बिकने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाना चाहिए।
टोंगड़ ने कहा कि शाम होते ही गांवों में मछली मार्केट की तरह शराब बिकनी शुरू हो जाती है। इसे लोग पीकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के गांवों में शराब बेचने वालों का पूरा सिंडीकेट काम कर रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए।