किसानों के घर तोड़ने नहीं देंगे: सुमित गौड़

फरीदाबाद। बड़ोली और प्रहलादपुर गांवों में किसानों के घर तोड़े जाने और प्रशासनिक दमन के खिलाफ चल रहे तीखे जनआंदोलन में आज हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने खुलकर सरकार पर हमला बोला और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के घर, जमीन और सम्मान की लड़ाई में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
विरोध प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरपाल गुज्जर, तथा पूर्व युवा लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदिला के आह्वान पर सुमित गौड़ अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचे और आंदोलन को पूरा समर्थन दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि “हरियाणा की बीजेपी सरकार की तानाशाही और प्रशासनिक गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़ोली और प्रहलादपुर के किसी भी किसान परिवार को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। घर बचाओ संघर्ष समिति के साथ कांग्रेस हर स्तर पर मजबूती से खड़ी है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया तो संघर्ष समिति बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के घरों और कार्यालयों के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
ग्रामीणों ने भी साफ कहा कि अपने घरों, जमीन और गांव की रक्षा के लिए पूरा समुदाय एकजुट है और किसी भी कीमत पर किसान परिवारों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा।
घर बचाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर यह लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जाएगी।
हरियाणा: फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत पांच शहरों को विकास कार्यों के लिए मिले ईडीसी के 1700 करोड रुपए
https://hintnews.com/haryana-five-cities-including-faridabad-and-gurugram-receive-%e2%82%b91700-crore-from-edc-funds-for-development-projects/
फरीदाबाद की किन्नर युवती से ₹14 लाख की ठगी और जबरन यौन शोषण, ऑनलाइन दोस्ती का जाल, ब्लैकमेलिंग, माँ की फोटो भी वायरल
https://hintnews.com/transgender-woman-from-faridabad-defrauded-of-%e2%82%b914-lakh-and-subjected-to-forced-sexual-assault-online-friendship-trap-blackmail-and-mothers-photo-also-leaked/
फरीदाबाद: करनेरा में डकैती, हत्या, बलात्कार का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
https://hintnews.com/faridabad-main-conspirator-in-robbery-murder-loot-extortion-and-rape-case-in-karnera-arrested/
फरीदाबाद: रंगदारी वसूलने के लिए दुकानदार से मारपीट, 4 आरोपी  गिरफ्तार
https://hintnews.com/faridabad-shopkeeper-assaulted-for-extortion-4-accused-arrested/

Related posts

Leave a Comment