पत्नी ने कोतवाली में दी प्रताड़ना की शिकायत, पति ने दिया गुलदस्ता, तो हो गया चमत्कार

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली में उस वक्त अजीब नजारा देखने को मिला, जब एक पति अपनी पत्नी को मनाने के लिए गुलदस्ता लेकर अचानक कोतवाली पहुंच गया।

Wife complains of harassment in Kotwali, husband gives bouquet, then miracle happened

Roorkee A strange sight was seen in the civil line Kotwali when a husband suddenly reached Kotwali with a bouquet to persuade his wife.

पत्नी इतनी गुस्से में थी कि उसने पुलिस के सामने ही पति को पहले तो खूब खरी-खोटी सुनाई। उसके बाद अपनी बेटी को लेकर पति के साथ साथ चली गयी।

दरअसल सिविल लाइन कोतवाली पहुंची दिल्ली निवासी एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।

महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे छह माह से अपने मायके में छोड़ रखा है, न तो वो कोई खर्च देता है और न ही साथ रखता है। अब बच्चे भी बड़े हो चुके हैं।

पीड़ित महिला अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंची थी।

इसकी सूचना उसके पति को लगी, तो उसने सिविल लाइन से एक फूलों का गुलदस्ता खरीदा और कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी को दे दिया।

पत्नी का दिल भी अपने पति के इस नजारे को देखकर हैरत में पड़ गया और उसने भी अपने पति को माफ कर दिया।
हालांकि पति-पत्नी का विवाद बेहद लंबे समय से चला आ रहा है।

इसलिए सत्ती मोहल्ला निवासी पार्षद भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। काफी लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सभी ने इस फैसले को अंजाम तक पहुंचाया।

इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली के एस आई प्रदीप कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद अक्सर पुलिस के सामने आते हैं, लेकिन पुलिस का प्रयास सबसे पहले उनकी काउंसिलिंग कराकर उनके परिवार को चलाने की होती है, जैसे इन दोनों पति-पत्नी के बीच हुआ है।

पति-पत्नी के राजीनामे में गुलदस्ते की अहम भूमिका रही।

इसे देखकर पत्नी भी बेहद खुश नजर आयी और पुलिस ने भी भविष्य में विवाद न करने की कड़ी नसीहत दी।
पति-पत्नी के बीच इस खुशनुमा राजीनामे को देखकर भी लोग हैरत में रह गए।

 

Related posts