फरीदाबाद में बनेंगे 310 आधुनिक बस स्टॉप, बस नेटवर्क होगा मजबूत, राष्ट्रीय राजमार्ग से कॉलोनियों तक, होगी बसों की लाइव मॉनिटरिंग, रूट प्लानिंग में होगा बड़ा बदलाव

 

फरीदाबाद। शहर के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बार फिर उम्मीद जगी है। लंबे समय से अटकी Bus Stop Project को लेकर प्रशासन ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। यदि यह योजना तय समय में धरातल पर उतरती है, तो शहर के यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बस सेवा मिल सकेगी।

बस स्टॉप की कमी बनी थी बड़ी समस्या

फरीदाबाद में बस स्टॉप की कमी लंबे समय से यात्रियों के लिए परेशानी का कारण रही है। कई इलाकों में यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिससे असुविधा के साथ-साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। इसी समस्या के समाधान के लिए 310 आधुनिक बस स्टॉप बनाने की योजना तैयार की गई थी।

कहां-कहां बनेंगे 310 बस स्टॉप

योजना के अनुसार शहर की प्रमुख सड़कों को कवर करते हुए बस स्टॉप विकसित किए जाएंगे। इनमें National Highway, FMDA, PWD और नगर निगम की सड़कें शामिल हैं। उद्देश्य यह है कि सेक्टरों और कॉलोनियों के प्रमुख चौक-चौराहों से ही यात्रियों को बस सेवा उपलब्ध हो सके, जिससे निजी वाहनों पर निर्भरता कम हो।

PPP Model पर बस स्टैंड विकास की योजना

करीब चार महीने पहले मुख्य सचिव स्तर पर इस योजना को गति देने के लिए 20 बस स्टैंड को PPP Model पर विकसित करने के निर्देश दिए गए थे। रणनीति यह थी कि पहले प्रमुख बस स्टैंड तैयार किए जाएं और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य बस स्टॉप विकसित हों। अब विभागीय स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

तकनीक से बदलेगी बस सेवा की तस्वीर

परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए प्रशासन तकनीक का सहारा लेने की तैयारी में है। प्रस्ताव है कि रेलवे की तर्ज पर बसों की Online Monitoring शुरू की जाए। इससे यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन, समय और रूट की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी, जिससे प्रतीक्षा समय कम होगा।

रूट प्लानिंग और बस संचालन में सुधार

शहर में चल रही CNG Buses को लेकर भी व्यवस्था में बदलाव की तैयारी है। नई योजना के तहत रूट प्लानिंग, बसों की संख्या और संचालन व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को अधिक विकल्प और नियमित सेवा मिल सके। प्रशासन का फोकस जरूरत आधारित और प्रभावी परिवहन व्यवस्था पर है।

प्रदूषण और ट्रैफिक पर पड़ेगा सकारात्मक असर

परिवहन विशेषज्ञों का मानना है कि 310 बस स्टॉप की योजना पूरी तरह लागू होने पर सार्वजनिक परिवहन को बड़ा सहारा मिलेगा। इससे निजी वाहनों की संख्या घटेगी, जिससे ट्रैफिक जाम, ईंधन की खपत और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

अधीक्षण अभियंता, FMDA, संदीप दहिया के अनुसार, बस स्टैंड और बस स्टॉप बनाने की योजना को जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा और विभागों के बीच समन्वय बनाकर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

,

 

 

Related posts

Leave a Comment