हरियाणा के सीएम सहित 4 विधायक को हुआ कोरोना संक्रमण, फरीदाबाद के 6 एमएलए निकले नेगेटिव

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट करके इस बात की स्वयं जानकारी दी है। इसके अलावा विधानसभाध्यक्ष सहित 3 विधायक भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

4 MLAs including CM of Haryana got corona infection, 6 MLAs of Faridabad turned negative

Chandigarh. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has been found infected with the corona virus investigation. Chief Minister Khattar himself informed about this by tweeting on Monday evening. Apart from this, 3 MLAs including the Speaker of the Legislative Assembly have also been corona infected. Therefore it is possible that the monsoon session of the assembly is postponed.

मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट किया है कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं, जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं। मैं अपने संपर्क में आए लोगों से तत्काल क्वॉरंटीन होने का आग्रह करता हूं।

राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पंचकुला विधायक व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

हालांकि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले फरीदाबाद के सभी 6 विधायकों के स्वास्थ्य विभाग द्वारारेपिड कोरोना टैस्ट किए गए हैं और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत यूपी के कई मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31 लाख के पार चला गया है। कोरोना मामलों के लिहाज से भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे पर ब्राजील है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,06,348 हो गई है। देश में 31 लाख मामले सामने आने में 207 दिन लगे हैं। पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 836 मरीजों की वायरस की वजह से मौत भी हुई है।

 

 

Related posts