मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि एकेडमी के डायरेक्टर डॉ। संजीव चोपड़ा ने की है। खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने एकेडमी को पांच कंटेनमेंट जोन में बांटा है। एकेडमी को 48 घंटे के लिए सील करके सैनेटाइज किया जा रहा है।
57 IAS officers got corona infection
Lal Bahadur Shastri of Mussoorie has received 57 trainee IAS corona positive from National Administrative Academy. This was confirmed by Academy Director Dr. Sanjeev Chopra has done it. There has been a stir after the news came out. The administration and health department have divided the academy into five containment zones. The academy is being sealed and sanitized for 48 hours.
बताया जाता है शनिवार की शाम एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई।
एकेडमी के मुताबिक 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए सेंट्रल सर्विस के 428 ट्रेनी ऑफिसर कैंपस में हैं।
कोरोना संक्रमित मिले ट्रेनी अधिकारियों को कोरेंटीन कर दिया गया है।
अभी 150 लोगों की कोरोना जांच कराई गई।
दूसरे ट्रेनी अधिकारियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने की खबर है।