हाईफिट इंजीनियर्स के रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित

फरीदाबाद। यहां सेक्टर 58 स्थित हाईफिट इंजीनियर्स के प्रांगण में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्टए रोटरी क्लब फरीदाबाद अर्थ और रोटरी क्लब फरीदाबाद आस्था की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन एचएल भूटानी के जन्मदिवस पर 12वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गयाए जिसमें 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

84 units of blood collected in blood donation camp of highfit engineers

Faridabad. In the courtyard of Highfit Engineers located in Sector 58 here, 12th Mass Blood Donation Camp was organized on behalf of senior Rotarian HL Bhutani on behalf of Rotary Club Faridabad EastA Rotary Club Faridabad Earth and Rotary Club Faridabad Faith, in which 84 units of blood was collected.

इस अवसर पर सभी रोटेरियन ने रक्तदान को अभियान बनाने और उद्योग में स्किल डेवलपमेंट योगदान के लिए एचएल भूटानी के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर एमके मेहतानीए प्रेम पसरीचाए जेएस कलसीए वीके मलिकए राजेश महाजनए तरुण गुप्ताए श्रुति गुप्ताए निर्मल मेंहडलेए पुलकित गोयलए ओमप्रकाशए अंश मिततलए एससी गर्गए नीरज जैनए अनिल कालड़ाए लकी बठेजाए सुनील अरोड़ा आदि ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्द्धन किया।

Related posts