फरीदाबाद: एक और निकिता कांड होने से बचा, पुलिस ने लड़की बरामद की, अमन खान हिरासत में

फरीदाबाद। शहर में एक और निकिता तोमर हत्याकांड होने से बच गया। पुलिस ने समय रहते लड़की को बरामद कर लिया है। जबकि उसका अपहरण करने वाले अमन खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि कुछ हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाना चाहती है। संगठन के लोग बीके अस्पताल पहुंच गए हैं।

Another Nikita escaped from the scandal, police recovered girl, Aman Khan in custody

Faridabad. Another Nikita Tomar escaped from kidnapper in the city. Police have recovered the girl in time. While Aman Khan, who kidnapped her, has been taken into custody by the police. However some Hindu organizations allege that the police want to suppress the case. People of the organization have reached BK Hospital.

सूत्रों के मुताबिक सेक्टर 48 और एसजीएम नगर के बीच स्लम बस्ती में एक गरीब परिवार रहता है।

घर का मुखिया रेहड़ी लगाता है।

उसकी एक 13 वर्षीय बच्ची है।

पिता ने पुलिस में शिकायत की थी कि अमन खान नामक मुस्लिम युवक ने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया है।

मुस्लिम युवक द्वारा एक और हिंदू लड़की का अपहरण करने की हिंदू संगठनों को पता चली, तो उनमें रोष पनप गया।

एसजीएम नगर के एसएचओ अरविंद कुमार ने हिंट न्यूज को बताया कि लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अमन खान को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस धारा 366 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करेगी।

पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है। लीगल एड एवं सीडब्ल्यूसी ने बयान कराए हैं।

अब न्यायालय के सम्मुख 164 के बयान करवाकर लड़की को परिवार के हवाले किया जायेगा।

चोरी का आरोप

आरोपी अमन खान के खिलाफ पहले से चोरी का एक मुकदमा दर्ज है।

उधर हिंदू संगठनों को लड़की बरामद होने की भनक लगी, तो वे बीके अस्पताल में इकट्ठे हो गए।

खबर लिखने तक संग पुलिस के विरुद्ध कैंडल मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं।

 

Related posts