फ़रीदाबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ एक विवादास्पद बयान देकर फ़रीदाबाद की राजनीति में हलचल मचा दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान में भड़ाना ने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है, “उसी मंदिर में अगर इसकी नाक नहीं रगड़वाई तो मेरा नाम अवतार भड़ाना नहीं।” उनका यह बयान कृष्णपाल गुर्जर को “नाक रगड़वाने” की बात कहकर उन्हें सीधे चुनौती देता है।
बीजेपी ने बताया “मानसिक संतुलन खोया”
भड़ाना के इस आक्रामक बयान पर कृष्णपाल गुर्जर के भतीजे और बीजेपी नेता उत्कर्ष चौधरी ने तुरंत पलटवार किया है। उन्होंने भड़ाना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह “मानसिक संतुलन खो चुके हैं” और यह उनकी “चुनावी हार की बौखलाहट” है।
उत्कर्ष चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नेता ज़मीन की सच्चाई से कोसों दूर हैं और दिल्ली चुनाव में अपने बेटे की ज़मानत तक ज़ब्त करवा चुके हैं।
घर बचाओ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे भड़ाना
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब शुक्रवार को अवतार भड़ाना गांव बडोली में ‘घर बचाओ संघर्ष समिति’ के धरना स्थल पर अपना समर्थन देने पहुंचे थे।
समस्या: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने गांव बडोली, चंदीला, प्रहलादपुर, पंथेड़ा, सेक्टर 75 और 80 में सेक्टर की ज़मीन से कब्ज़े हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं।
ग्रामीणों का आरोप: उनका कहना है कि 2009 में उनके मकानों और लाल डोरे के आसपास की ज़मीन का गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया था, जिसका उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला। अब प्रशासन उनके मकानों को तोड़ रहा है।
संबोधन में कृष्णपाल गुर्जर पर तीखा हमला
धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर भड़ास निकाली।
‘पैसे कमाने से फुर्सत नहीं’
भड़ाना ने तंज कसा कि सांसद तो “भला आदमी” हैं, पर उन्हें “पैसा कमाने से फुर्सत नहीं” है। उन्होंने यह भी दावा किया कि गुर्जर उनसे मिलकर हमेशा कहते हैं, “चाचा तुम्हारी कृपा है मुझ पर, इसको बनाए रखना।”
राजनीतिक उपकार
भड़ाना ने दावा किया कि कृष्णपाल गुर्जर को पार्षद, विधायक और सांसद तक उन्हीं ने बनाया था।
जनता को झूठा भरोसा
उन्होंने आरोप लगाया कि गुर्जर ने लोगों को झूठे भरोसे दिए और कोई काम नहीं किया।
चौथी बार की चेतावनी
भड़ाना ने गुर्जर को आगाह किया कि वह चौथी बार सांसद बनने का इंतज़ार न करें, यह कहते हुए कि रामचंद्र बेंदा भी तीन बार ही जीत पाए थे। “मुझे तो जनता ने 4 बार वोट देकर जिताया है।”
मंदिर पर वादाखिलाफी
भड़ाना ने याद दिलाया कि गुर्जर ने बाबा के मंदिर पर हाथ जोड़कर चुनाव जीतने की बात कही थी, जिसके बाद समाज ने उनका साथ दिया, लेकिन अब वह सब कुछ भूल चुके हैं।
गायब रहने पर कसा तंज
सांसद के अक्सर क्षेत्र से गायब रहने पर तंज कसते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब भी उनके बारे में पूछा जाता है तो कभी गुजरात में होने, तो कभी विदेश में होने की बातें सामने आती हैं।
उन्होंने कटाक्ष किया, “ऐसा लगता है मानो उन्होंने खुद को इस देश का ठेकेदार समझ लिया हो।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, अन्यथा आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।
