चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कारागार में बंद कैदियों और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितार्थ जिला कारागार यमुनानगर में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और इस औषधालय के सुचारू संचालन के लिए पांच पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
Ayurvedic dispensaries to be opened in jails of Haryana
Chandigarh. Haryana Chief Minister Manohar Lal has approved the proposal to open Ayurvedic dispensary in District Prison Yamunanagar and create five posts for the smooth functioning of this dispensary for the benefit of prisoners and staff working there.
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत किए गए इन पांच पदों में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का एक-एक पद तथा अंशकालिक वाटर केरियर और स्वीपर के दो पद शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन पदों के वेतनमान राज्य सरकार के नवीनतम या संशोधित या अनुमोदित वेतनमान के अनुसार ही होंगे। इसके अतिरिक्त, चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से प्रतिवर्ष 35.56 लाख रुपये से अधिक का खर्च आने की संभावना है।