नई दिल्ली। साल 2020 के आखिर में कोरोना वैक्सीन के बाद अगर लोग इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे हैं, तो उसमें सबसे पहला नाम ‘बेवफा चाय वाला’ का है। इसके वायरल होने के पीछे सबसे बड़ा कारण चाय का मेन्यू कार्ड है, जिसमें पत्नी के सताए पतियों को श्फ्रीश् में चाय ऑफर की जा रही है। इसके अलावा मेन्यू में प्यार में धोखा चाय, प्रेमी जोड़े की स्पेशल चाय जैसे कई ऑप्शन भी हैं।
Bewafa Chay Wala serve free tea to wife-victims
New Delhi. After the corona vaccine at the end of the year 2020, if people are doing some search on the internet, then the first name is Bewafa Chai Wala. The biggest reason behind this going viral is the tea menu card, in which tea is being offered to the persecuted husbands of the wife in Shree Shree. Apart from this, there are many options in the menu such as love cheat tea, lover couple’s special tea.
सोशल मीडिया पर बेवफा चाय वाला इन दिनों काफी चर्चाओं में है। मेन्यू कार्ड की बात करें तो इसमें 6 किस्म की चाय का जिक्र है। जिसके लिए आपको अलग-अलग अमाउंट पे करना होगा। यहां सबसे सस्ती चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए है। इसकी कीमत है मात्र 5 रुपये।
हम ऐसा कह सकते हैं कि ग्राहक के मूड के हिसाब से कालू बेवफा चाय वाले के यहां चाय मिलती है। नए शादी हुई हो या दिल टूटा हो, यहां परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चाय बेची जाती है।
बेवफा चाय वाले के मेन्यू कार्ड में श्मन चाहा प्यारश् दिलाने वाली चाय का भी जिक्र है। जो यहां की सबसे महंगी चाय भी है। इसे पढ़कर कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये शायद टोना-टोटका वाली चाय है। पीते ही लोगों को अपना प्यार मिल जाता है।
मनचाहा प्यार दिलाने वाली चाय के बारे में दुकान के मालिक कालू चाय वाले का कहना है कि अगर आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो उसे इस चाय को पिलाएं। वो आपका हो जाएगा।