खबरदारः फरीदाबाद में कोरोना मरीजों ने शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ा

फरीदाबाद। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों को निष्फल करते हुए इस औद्योगिक नगरी में कोरोनावायरस खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। जिले में शनिवार को 284 नए करोना मरीज पाए गए गए हैं। जबकि 218 मरीजों को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 91.1 प्रतिशत रह हुई है।

Beware: Corona patients broke the record on Saturday in Faridabad

Faridabad. Coronavirus has reached a dangerous point in this industrial city, nullifying the efforts of the district administration and health department. 284 new Karona patients have been found in the district on Saturday. While 218 patients have been sent home today on recovery. The rate of recovery is 91.1 percent.

जिले में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 250 के आस-पास रही है।ऐसा पहली बार हुआ है कि शनिवार को 284 मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या 1 दिन में मिलना यह बताता है कि इस औद्योगिक नगरी से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग जितने भी स्वास्थ्य प्रबंधों का दावा कर रहा है, उसके बावजूद संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।

शनिवार को स्वास्थ्य स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। जो रिकवरी रेट कभी 92 प्रतिशत से ऊपर था, वह अब गिरकर 91.1 प्रतिशत रह गया है।

इतना ही नहीं, 176 मरीजों की मौत के साथ फरीदाबाद हरियाणा में सर्वाधिक मौतों वाला जिला भी बन गया है।

34 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 92754 लोगांे को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 49360 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43394 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 92930 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 147552 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 133560 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 372 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 13620 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 300 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 730 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 12414 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 34 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 04 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 284 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 77.8 दिन व रिकवरी रेट 91.1 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।

 

Related posts