भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-2021 के लिए मिडल-सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता शुल्क व आवेदन-फार्म प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
Bhiwani Board released schedule for school affiliation
Bhiwani. Haryana School Education Board, Bhiwani has fixed the dates for obtaining affiliation fees and application forms for non-temporary temporary schools of middle-secondary and senior secondary level for the academic session 2020-2021. Dr. Jagbir Singh, Chairman of the Board of Education, told here today that non-temporary temporary schools of middle-secondary and senior secondary level, including late fee from 11 December to 21 December and late fee of Rs 5000 including 22 December to 31 December, 2020. can do.
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहां बताया कि मिडल-सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क सहित 11 दिसम्बर से 21 दिसम्बर एवं विलम्ब शुल्क 5000 रुपये सहित 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो विद्यालय मिडल-सेकेंडरी स्थाई मान्यता प्राप्त है और सीनियर सैकेण्डरी अस्थाई मान्यता प्राप्त है तथा मिडल-सेकेंडरी स्थाई स्तर तक के विद्यालयों द्वारा 2000 रुपये सम्बद्धता शुल्क जमा करवा दिया गया हैं, तो ऐसे विद्यालयों द्वारा 6000 रुपये सम्बद्धता शुल्क और जमा करवाना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय मिडलध्सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षा तक अस्थाई मान्यता प्राप्त हैं, तो ऐसे विद्यालयों द्वारा 8000 रुपये सम्बद्धता शुल्क जमा करवाया जाना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता शुल्क व आवेदन-फार्म के साथ नवीनतम सोसाइटी पंजीकरण पत्र की प्रति, स्टाफ स्टेटमेंट तथा सरकार द्वारा जारी की गई मान्यता की प्रति एवं वर्ष 2019-2020 से अब तक दाखिल किए गए छात्र-छात्राओं के दाखिला रजिस्टर की सत्यापित प्रति बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर जमा करवानी होगी तथा आवेदन फार्म जमा करवाते समय वर्ष 2019-2020 से अब तक दाखिल किए गए छात्र-छात्राओं का मूल दाखिला रजिस्टर बोर्ड कार्यालय में दिखाना होगा।
उन्होंने बताया कि सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन फार्म व शुल्क ऑनलाईन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सम्बद्धता आवेदन फार्म का प्रारूप बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध है।