कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है। नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने के बीच सोमवार को भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ ही देर बाद राज्य की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेज दिया।
BJP MP sent divorce notice to wife joining Trinamool
Kolkata. The political stir in West Bengal has intensified. On Monday, Sujatha Mandal Khan, wife of BJP MP Soumitra Khan, joined Trinamool Congress amidst leaders joining BJP. According to reports, shortly after this, Soumitra, MP from Bishnupur Lok Sabha seat of the state, sent a notice of divorce to Sujatha.
सुजाता ने टीएमसी के सीनियर लीडर और एमपी सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से उन्होंने तृणमूल ज्वाइन करने का फैसला लिया है। भाजपा लुभावने सपने दिखाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी ओर खींच रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से नेताओं को अच्छी पोस्ट देने और कुछ नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में उन लोगों का सम्मान नहीं हो रहा है, जो वाकई इसके लायक हैं। पश्चिम बंगाल को सिर्फ ममता बनर्जी ही विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता ही राज्य को बांटने की राजनीति से बचा सकती हैं इसलिए मैं दीदी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह शनिवार और रविवार को बंगाल के दौरे पर थे। ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने शाह की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया था।
सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 एमएलए भी भाजपा में शामिल हो गए थे। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के थे। इस पर शाह ने कहा था कि चुनाव आते-आते दीदी (ममता बनर्जी) अकेली रह जाएंगी।
बंगाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। वोट शेयर 17ः से ज्यादा रहा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में वह सिर्फ 3 सीटें जीत सकी। वोट शेयर 10ः रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही और वोट शेयर 40.64ः जा पहुंचा।