भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने गिनाए G RAM G योजना के फायदे, विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप

  • विकसित भारत VB–G RAM G योजना पर भाजपा की बड़ी पहल, फरीदाबाद में प्रेस वार्ता
  • 100 से बढ़कर 125 दिन का रोजगार, ग्रामीण भारत को नई मजबूती
  • जनजागरण अभियान के तहत भाजपा ने बताया विकसित भारत का रोडमैप
  • ग्रामीण, युवा और महिलाएं योजना के केंद्र में: अर्चना गुप्ता
  • फरीदाबाद में BJP का संदेश—मदद नहीं, आत्मनिर्भरता देती है योजना
  • G RAM G योजना पर विपक्ष के आरोप बेबुनियाद: भाजपा
  • विकसित भारत विज़न को जमीन पर उतारने का प्रयास: भाजपा नेतृत्व

फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद महानगर द्वारा ‘विकसित भारत VB–G RAM G योजना’ को लेकर एक  प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और आम जनता तक इसके वास्तविक लाभ पहुंचाना रहा।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक पहल

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री Archana Gupta ने कहा कि ‘जनजागरण अभियान’ के तहत शुरू की गई Viksit Bharat VB–G RAM G Yojana प्रधानमंत्री Narendra Modi के आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत को सहायता नहीं, बल्कि स्थायी मजबूती प्रदान करती है।

रोजगार की अवधि बढ़ी, ग्रामीणों को राहत

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अर्चना गुप्ता ने G RAM G Bill से जुड़े प्रावधानों को विस्तार से स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार सुनिश्चित था, जिसे अब बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुरक्षा को मजबूती मिली है और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा मिला है।

विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे इस योजना को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल अफवाहों और आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित है, जबकि भाजपा तथ्यों और जनहित के आधार पर काम कर रही है।

ग्रामीण, युवा और महिलाएं केंद्र में

अर्चना गुप्ता ने कहा कि Viksit Bharat का सपना तभी साकार होगा जब ग्रामीण भारत, युवा शक्ति और महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। VB–G RAM G योजना इसी सोच के साथ तैयार की गई है, जिससे गांवों में रोजगार, कौशल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।

स्थानीय नेतृत्व की मजबूत मौजूदगी

इस अवसर पर भाजपा फरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष Sohanpal Singh, बल्लभगढ़ विधायक Moolchand Sharma, जिला महामंत्री Anurag Garg और Kavinder Chaudhary, जिला मीडिया प्रभारी Rajesh Kaushik, सह मीडिया प्रभारी Hunny Kumar सहित दीपक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा का संकल्प: सही जानकारी हर नागरिक तक

सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सही और प्रामाणिक जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पार्टी का संकल्प है कि विपक्ष के दुष्प्रचार को तथ्यों और संवाद के माध्यम से बेनकाब किया जाएगा और विकसित भारत के लक्ष्य को जनभागीदारी से पूरा किया जाएगा।

 

 

Visited 12 times, 12 visit(s) today

Related posts

Leave a Comment