नई दिल्ली। अनलॉक 4 के तहत दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) नोएडा और गाजियाबाद के लिए आज अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। 9 सितंबर से दिल्ली मेट्रो ने अपनी ब्लू और पिंक लाइनों को शुरू करने की घोषणा की है। बताते चलें कोरोना (Covid-19) महामारी के चलते 171 दिनों से ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवा बंद पड़ी थी।
Blue and Pink lines of Delhi Metro will start from today
New Delhi. Under Unlock 4, Delhi Metro is going to start its service to Noida and Ghaziabad today. From September 9, Delhi Metro has announced the introduction of its blue and pink lines. Let us tell you that due to the Corona (Covid-19) epidemic, the Blue Line and Pink Line service was closed for 171 days.
डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं देती है। इन दोनों लाइनों को सुबह से शुरू कर दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी 9 और 10 सितंबर को सुबह और शाम के समय ब्लू लाइन पर 66 ट्रेनें चलाएगा। इसी तरह पिंक लाइन पर करीब 27 ट्रेनें मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 और 13 ट्रेनें त्रिलोकपुरी-संजय लेक से शिव विहार स्टेशन के बीच चलेंगी।
कोरोना काल में नए मेट्रो नियम
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अपना सफर बेहद सावधानी से तय करना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ये यात्रा सुखद रहे तो इन नियमों को पहले जान लें और उनका पालन जरूर करें।
- यात्रियों को टोकन नहीं दिया जाएगा।
- सिर्फ स्मार्ट कार्ड धारकों को अनुमति होगी।
- मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- मास्क नहीं पहनना तो चालान कटेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
- एक कोच में सिर्फ 50 से 60 यात्री ही बैठेंगे।
- 30एमएल से ज्यादा हैंड सैनेटाइजर न रखें।
- मेट्रो स्टेशन के सभी गेट नहीं खुलेंगे।
- एंट्री और एग्जिट के लिए अलग गेट है।
- लिफ्ट में सिर्फ 3 यात्रियों को अनुमति होगी।
- एस्केलेटर्स पर यात्री एक स्टेप छोड़कर खड़े होंगे।
- हर ट्रिप के बाद मेट्रो सैनिटाइज होगी।
- ट्रेन स्टेशन पर अब 20-25 सेकेंड रुकेगी।