12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल रेलगाड़ियों का रूट और टाइम टेबल देखें

कोरोना संकट अभी छटा नहीं है लेकिन, जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा है। वैसे-वैसे भारतीय रेलवे भी अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। अब खबर आ रही है कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें देशभर में शुरू की जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। आइये जानते हैं कहां के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है।

Check the route and time table of 80 special trains running from 12 September.

दरअसल, रेलवे बोर्ड के प्रमुख और चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जो लोग इन 80 ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं वे 10 सितंबर तक अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं।

आपको बता दें कि 25 मार्च के बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही पर सामूहिक रूप से रोक लगा दिया गया था। केंद्र सरकार ने देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद ये फैसला लिया था।

हालांकि, स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है, बल्कि मामलों में और इजाफा हुआ है। लेकिन, सुरक्षा के विभिन्न उपायों के साथ सरकार ने भारतीय रेलवे को परिचालन की अनुमति दे दी है। कोरोना संकट में भारतीय रेलवे से जुड़ी हर स्ंजमेज छमूे पद भ्पदकप से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ।

यादव ने राज्यों को विशेष सुविधा देते हुए कहा है कि जो एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन स्पेशल ट्रेन की डिमांड करता है, तो उसे भी पूरी की जायेगी।

रेलवे बोर्ड के सीईओ की मानें तो भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी। वेटिंग लिस्ट लंबी हुई तो क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

जानें क्लोन ट्रेनें कैसे चलेंगी

रेलवे ने फैसला लिया है कि जो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी होगी। उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जिसका ट्रेन नंबर भी वही होगा और संबंधित ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर यह भी चलेगी।

बड़ी बात यह है कि क्लोन ट्रेनें उसी रूट पर और उसी प्लैटफॉर्म से जाएंगी, जिससे मुख्य ट्रेन जा रही हैं। इसमें वेटिंग लिस्ट वाले यात्री ही सवार होंगे।

80 स्पेशल रेलगाड़ियों का रूट और टाइम टेबल

इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेलवे पटरियों के किनारे से कचरे भी हटाये जाएंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी तक बेडिंग और खाने की सुविधा को नहीं शुरू की है। बल्कि, यात्रियों को अपनी व्यवस्था स्वयं करने की अपील की है। उन्होंने यात्रा के दौरान साथ में सैनिटाइजर रखने, प्रयाप्त दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने समेत अन्य जरूरी गाइडलाइनों का पालन करने की लोगों से अपील की है।

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. 02561-02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
  2. 07007ध्07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
  3. 09051-09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
  4. 03307-03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. 02367-02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
  2. 02465-02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
  3. 05933-05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  4. 05909-05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  5. 05626-05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल
  6. 02911-02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

Related posts