चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संपर्क में आए हुए लोगों को तीन दिनों तक क्वॉरेंटाइन की सलाह दी है। सीएम खट्टर ने अपना भी कोरोना टैस्ट करवाया है। इस टैस्ट में वे नेगेटिव पाए गए हैं।
Chief Minister Khattar got Corona test done, advised Quarantine to contact people
Chandigarh. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has advised quarantine for three days to those in contact. CM Khattar has got his corona tested. They have been found negative in this test. Many people visiting Chief Minister Manohar Lal’s residence have been found corona infected.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर आने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हाल ही में सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद के समाधान के लिए वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे।
अब शेखावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री खट्टर ने पिछले एक पखवाडे़ में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
इन कार्यक्रमों के दौरान भी वे सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं।
इस कारण उन पर कोरोना टैस्ट करवाने का भारी चाप था।
इसलिए उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई।
जांच में वे कोरोना नेगेटिव निकले।
इस तथ्य का उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से खुलासा किया है।
कोरोना जांच करवाने की बात साझा करने के अतिरिक्त खट्टर ने अपने संपर्क में आए लोगों को परामर्श भी दिया है।
खट्टर ने परामर्श में कहा कि उनके संपर्क में आए लोग तीन दिनों के लिए स्वयं को एकांतवास में रखें।
प्रिय मित्रों,
मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूँ, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गये हैं।
हालांकि, मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूँ।
सजग रहें, सुरक्षित रहें।
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) August 20, 2020