फरीदाबाद। भारत बंद के समर्थन में फरीदबाद के कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को बड़ा प्रदर्शन किया और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर आयोजित इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि बिलों के खिलाफ बी के चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
Congress came out in support of Bharat Bandh, burnt effigy of CM Khattar
Faridabad. In support of the Bharat Bandh, Congress leaders from Faridabad held a massive demonstration on Tuesday and gave their support to the peasant movement. This demonstration, organized on the instructions of Congress state president Kumari Sailaja, strongly protested at BK Chowk against 3 agricultural bills passed by the central government.
प्रदर्शनकरियों का नेतृत्व विधायक नीरज शर्मा कर रहे थे।
कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला भी फूंका ओर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए नेताओं ने सभी मांगों को जायज करार दिया है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि हमारा देश कृषि प्रधान है फिर भी आज कृषि कानूनों को बनाने से पूर्व किसानों की राय नहीं ली जाती। कानून बनाते समय ऐसे किसान संगठनों को बुलाया जाता है, जिन्हें उनकी पूरी जानकारी तक नहीं होती, जिसके चलते वह किसानों के हित और अहित को सही प्रकार से नहीं रखते।
उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन से समाज के अन्य वर्ग भी प्रभावित हो रहे है, सडकों पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर तक जाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे तुरंत हल करना चाहिए और किसानों की सभी मांगों को तुरंत मानते हुए उनके इस आंदोलन को बंद करवाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि जो सरकार किसानों की नहीं हो सकती, वह किसी भी वर्ग की नहीं हो सकती। कॉरपोरेटर्स के दबाव में किसान विरोधी कानूनों को किसानों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। मोदी सरकार को ये बिल वापस लेने ही होंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, लखन कुमार सिंगला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, योगेश कुमार धींगड़ा, जितेंद्र चंदेलिया, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, पूर्व मेयर राजेन्द्र भामला, पूर्व ओबीसी चेयरमैन ललित भड़ाना, प्रियंका भारद्वज, रेनू चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कौशिक, डॉ. सौरभ शर्मा, बल्लबगढ़ डॉक्टर पराग गौतम, अनीशपाल, संजय सोलंकी, अशोक रावल, सरदार हरजीत, संजय सोलंकी, गुलविंदर मेहता सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।