कांग्रेसी और शिक्षाविद डॉ. राधा नरूला नहीं रहीं

फरीदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, शिक्षाविद एवं फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन डॉ. राधा नरूला का निधन हो गया।

Congressman and educationist Dr. Radha Narula is no more

Faridabad. Senior Congress leader, educationist and chairperson of Faridabad Religious and Social Organization, Dr. Radha Narula passed away.

डॉ. राधा नरूला 65 की उम्र में भी काफी सक्रिय रहती थीं।

हिंट न्यूज परिवार को उनका हर रोज शुभ रात्रि शुभकामनाएं मिलती थीं।

अचानक उन्हें उदर शूल हुआ, उन्हें तुरंत एशियन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने हृदयाघात बताया।

हृदयाघात के कारण ही उन्होंने अपने हजारों शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए अंतिम स्वांस ली।

वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक स्व. बंसीलाल छिब्बड़ विश्वबंधु फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहे।

फिर रोशन लाल गेरा के पश्चात डॉ. राधा नरूला ने संगठन को गति प्रदान की।

डॉ. राधा नरूला ने शांति निकेतन स्कूल नामक शिक्षण समूह की स्थापना की, जिसकी अब कई शाखाएं हैं।

इन स्कूलों में लाखों बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की।

उनके स्कूल की जवाहर कॉलोनी वाली शाखा तो गरीबों के स्कूल के तौर पर मशहूर रही।

जहां अभिभावक अपनी विवशताएं बताकर फीस माफ करवा लेते थे।

उन्होंने राजनीतिक जीवन में भी कांग्रेस को पुष्टि प्रदान की।

उनकी अंतिम शवयात्रा शनिवार को 1.30 दोपहर उनके निवास स्थान सेक्टर 21ए, मकान नंबर 124 से शुरू होगी।

उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 21डी के पटेल चौक स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

 

Related posts