हरियाणा के दो स्कूलों में कोरोना की एंट्री, 23 बच्चों को हुआ कोरोना, स्कूलों पर ताला

रेवाड़ी। मंगलवार को कुंड के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9 से 12वीं तक के 19 बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले सोमवार को पाली स्कूल के 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

Corona entry to two schools in Haryana, corona to 23 children, schools locked

Rewari. On Tuesday, 19 children from 9 to 12 were found corona positive at Government Senior Secondary School in Kund. Earlier on Monday, 4 children of Pali School were found Corona positive.

अब कोरोना जिले के स्कूलों में भी घुस गया है। खोल ब्लॉक में पिछले दो दिन में 23 बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर दिया है।

खोल ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह के दौरान आधा दर्जन से अधिक सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चें व शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

मंगलवार को कुंड के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9 से 12वीं तक के 19 बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इससे पहले सोमवार को पाली स्कूल के चार बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कुंड स्कूल में 19 बच्चें कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की।

खोल के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने कहा कि खोल ब्लॉक में स्कूल की टेस्टिंग सबसे ज्यादा हो रही है। पहले चरण में स्टाफ के टेस्ट करवाए गए थे तथा अब बच्चों के करवाए जा रहे हैं।

इससे पहले खोरी स्कूल में तीन शिक्षक व एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला था।

Related posts