फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार को स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत से घटकर 91.9 प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा मरीजों के सैंपल में पॉजिटिव आने दर 9.9 प्रतिशत पर जा पहुंची थी, वह अब बढ़कर 10.5 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसका आशय है कि पॉजिटिव रेट बढ़ने लगा है और अब पहले की तुलना में अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं।
Corona havoc continues in Faridabad, recovery rate falls badly
Faridabad. Corona virus continues to wreak havoc in the district. On Sunday, the rate of recovery has come down from 95 percent to 91.9 percent. Apart from this, the positive rate in the sample of patients had reached 9.9 percent, it has now increased to 10.5 percent. This means that the positive rate has started increasing and is now being found more infected than before.
श्रविवार को कोरोना वायरस के 390 नए मरीज पाए गए। 319 मरीजों को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया। बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है।
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 146142 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 104240 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 41902 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 146404 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 264062 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 235498 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 460 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 28104 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 412 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1608 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 25822 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 262 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 56 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 12 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 390 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 92.8 दिन व रिकवरी रेट 91.9 प्रतिशत है।