हरियाणा में कोरोना एक लाख केस के नजदीक पहुंचा, जानें रविवार को किस जिले में कितने संक्रमित मिले

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना खतरनाक हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने वाली है। रविवार तक 93 हजार 641 संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि स्वस्थ्स हो चुके मरीजों की संख्या 72 हजार 587 हो गई है। अब तक 975 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Corona reached near one lakh cases in Haryana, know how many were found infected in which district on Sunday

Chandigarh. Corona has become dangerous in Haryana. The number of corona virus infected is approaching one lakh. As of Sunday, 93 thousand 641 have been found infected. While the number of healthy patients has increased to 72 thousand 587. So far 975 people have died.

बीते चौबीस घंटों में गुरुग्राम में 339, फरीदाबाद में 298, करनाल में 295, अंबाला में 182, सोनीपत में 167, पानीपत में 155, रोहतक में 142, कुरुक्षेत्र में 130, हिसार में 126, पंचकूला में 120, रेवाड़ी में 81, यमुनानगर में 79, भिवानी में 76, नारनौल में 64, सिरसा व जींद में 50-50, कैथल में 44, फतेहाबाद में 35, पलवल में 30, झज्जर में 28, चरखी-दादरी में 25 तथा नूंह में 10 संक्रमित पाए गए हैं।

रविवार को कुल 19 मौतों में से करनाल में 4, फरीदाबाद में 3, अंबाला में 3, गुरुग्राम में 2, रोहतक में 2, भिवानी में 2, यमुनानगर में 2 और कुरुक्षेत्र में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1490034 पर पहुंच गया है, जिसमें 1389712 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6681 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.31 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.52 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 58 हजार 778 पर पहुंच गया है। कोरोना से 975 (पुरूष 683 व महिला 92) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

देखें अन्य जिलों की स्थितिः

 

Related posts