बल्लबगढ़। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के सेक्टर 8 कार्यालय पर आज कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। बल्लबगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉ योगेंद्र की टीम द्वारा सेक्टर 8 व 10 की मार्किट के करीब 125 लोगों को टीका लगाया। इस कैम्प में परिवहन मंत्री के परिजनों ने भी कोविडसील्ड वैक्सीन लगवाई।
Corona vaccination camp held at the office of Transport Minister Moolchand Sharma
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने मार्किट के लोगों को जागरूक किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। इसके अलावा प्रयास वेलफेयर संस्थान सेक्टर 64 बल्लबगढ़ कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया और कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविडसील्ड इंजेक्शन लगाया गया।
इस मौके पर प्रयास वेलफेयर संस्थान के महासचिव पवन गुप्ता, उद्योगपति अरुण बजाज, मंगत राम सिंगला, सरदार मंजीत सिंह, आरपी हंस, कमलेश शास्त्री और प्रक्रुथी ट्रस्ट के रमा सरना, सुरेंद्र जग्गा, विनीता गुप्ता उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, कोमल शरना, नीरज जग्गा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।