नई दिल्ली। सरकार द्वारा सभी स्तरों पर कोविड-19 के प्रसार, रोकथाम और प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे समन्वित प्रयास के कारण उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे ठीक होने वाले मामलों और सक्रिय मामलों की संख्या के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान समय में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या 1,32,912 ज्यादा है।
Corona’s recovery rate in the country rose sharply to 60 percent
कोरोना से संबंधित मामलों का समय पर नैदानिक प्रबंधन करने के परिणामस्वरूप, प्रतिदिन 10,000 से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरानए कोविड-19 के कुल 11881 रोगियों को ठीक किया गया है, जिससे स्वस्थ्य हुए लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 359859 हो चुका है। इस आंकड़े ने ठीक होने की दर को बढ़ाकर 59.52 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है।
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 226947 है और सभी मामले चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत हैं।
‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ रणनीति के अनुसार प्रत्येक दिन जांच किए जाने वाले नमूनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें आज तक 90 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 229588 नमूनों की जांच की गई है। आज की तारीख में जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 9056173 है।