नई दिल्ली। महान क्रिकेटर कपिल देव को शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें शुक्रवार को ओखला के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Cricketer Kapil Dev admitted to heart attack, Fortis Hospital
New Delhi. The great cricketer Kapil Dev has been admitted to a hospital in Delhi on Friday. He was admitted to Fortis Hospital in Okhla on Friday due to heart problems.
फोर्टिस अस्पताल द्वारा जारी बयान में बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद कपिल देव को यहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। हालांकि शुरू में अस्पताल ने कपिल देव के सीने में सिर्फ दर्द होने की बात कही थी।
फोर्टिस अस्पताल ने अपने अपडेट बुलेटिन में कहा कि 62 वर्षीय कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया।
कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की। एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके।
अस्पताल ने बताया कि कपिल देव इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की गहन निगरानी में हैं। उनकी हालत अब स्थिर है।