अब गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा के व्यावसायिक और रिहायशी प्लाटों की नीलामी 27 अक्तूबर को

चंडीगढ़। गुरुग्राम जोन के अधीन आने वाली हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शहरी सम्पदाओं (गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेडा) में व्यावसायिक-वाणिज्यिक, संस्थागत एवं रिहायशी भूखंड़ों (प्लाटों) की 23 अक्तूबर, 2020 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे निर्धारित ई-नीलामी तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है।

Now auction of commercial and residential plots of Gurugram, Rewari, Narnaul, Dharuhera on October 27

Chandigarh. E-Auction scheduled on Friday, October 23, 2020 at 10 am for commercial-commercial, institutional and residential plots in the urban estates (Gurugram, Rewari, Narnaul, Dharuheeda) of the Haryana Urban Development Authority under the Gurugram zone. Has been postponed from.

अब यह नीलामी 27 अक्तूबर, 2020 मंगलवार को प्रातरू 10 बजे पुनरू नए सिरे से आरंभ होगी। यदि किसी बोलीदाता द्वारा 23 अक्तूबर को कोई भी बोली लगाई गई है उसे रद्द समझा जाएगा ।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्तूबर, 2020 को केवल वे ही बोलीदाता भाग ले सकेंगे, जिन्होंने इस ई-नीलामी हेतु 23 अक्तूबर, 2020 तक धरोहर राशि (ईएमडी) जमा करवा दी थी।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि केवल ई-नीलामी की तिथि पुनः निर्धारित की गई है, न कि पंजीकरण तिथि (ईएमडी जमा करवाने की तिथि)।

Related posts