फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा यहां डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 120 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई।
DLF Industries Association organizes vaccination camp
इससे पूर्व इस संबंध में सोशल मीडिया व मोटिवेट वर्कफोर्स द्वारा अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि कोविड वैक्सीनेशन वर्तमान परिवेश में कितनी आवश्यक है।
इस अवेयरनेस ड्राइव के दौरान कई श्रमिकों ने वैक्सीनेशन से संबंधित अपने शंकाओं को सामने रखा, जिसका समाधान किया गया।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि बीके अस्पताल की टीम ने इस अवसर पर वैक्सीनेशन की, टीम का नेतृत्व डॉक्टर मनिंदर कौर ने किया।
मल्होत्रा ने सभी वैक्सीनेशन कराने वाले सभी लोगों से आह्वान किया कि वे वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 मानको की पालना अवश्य करें।
वीके जैन द्वारा वैक्सीनेशन मुहिम में की गई सहायता की भी जे पी मल्होत्रा ने मुक्त कंठ से सराहना की।
शिविर में सिक्यॉरिको इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय वाल्व, शुकरा इंडिया, सनकोल एडहैसिव, इंडिया फास्टनर, अक्षय एल्यूमीनियम, एटीएम एक्सपोर्ट, पोलर ऑटो के श्रमिकों ने वैक्सीनेशन ली।