मॉस्को। नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका उदाहरण रूस के तातिन्सकी जिले के तोमतोर गांव की पार्टी से लगाया जा सकता है। पार्टी के दौरान शराब खत्म हो जाने के कारण वहां मौजूद लोगों ने सैनेटाइजर पी लिया। सैनेटाइजर पीने के बाद पार्टी में आए लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पार्टी में बेहोश हो रहे लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया जहां 7 की मौत हो गई जबकि दो लोग कोमा में चले गए।
Drink sanitizer, 7 killed, if no alcohol was found in the party
Moscow. An example of how dangerous drug addiction can be can be traced to the party in the village of Tomatore in the district of Tatinsky, Russia. The people present there drank the sanitizer as the liquor ran out during the party. After drinking the sanitizer, the health of the people who came to the party started deteriorating. Somehow, those who were fainted at the party were rushed to the hospital where 7 died while two went into coma.
खबर है कि पार्टी में शामिल हुए लोगों ने जो सैनेटाइजर पिया था उसमें 69 प्रतिशत मेथनॉल था, जिसे महामारी के दौरान हैंड क्लीनर के तौर पर बेचा जा रहा था।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के तातिन्सकी जिले के तोमतोर गांव पार्टी के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब वहां मौजूद लोग बेहोश होकर गिरने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग पार्टी में शराब की मांग कर रहे थे, लेकिन शराब खत्म हो गई थी।
इसके बाद वहां मौजूद कोई शख्स सैनेटाइजर की बोतल ले आया और लोग उसे ही पी गए।
तबीयत बिगड़ने पर तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जकि 6 को एयरक्राफ्ट से क्षेत्रीय राजधानी याकुत्स्क ले जाया गया।