फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 103 नए मरीजों की पहचान की है, जबकि 108 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। सोमवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या केवल 734 रह गई है।
Faridabad: 108 become healthy, 103 new corona infected
Faridabad. The Health Department has identified 103 new patients on Monday, while 108 people have recovered by beating Corona. A corona infected has also died on Monday. Now the number of active cases in the district is only 734.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेक्टर-8 निवासी 81 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। अभी तक जिले में 170 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर लोग ऐसे थे, जो दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 103 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए हैं।
यह मरीज सेक्टर 29, सेक्टर 86, सेक्टर 30, वेदराम कॉलोनी, सेक्टर 15, सेक्टर 75, सेक्टर 82, स्प्रिंगफिल्ड कॉलोनी, सेक्टर 31, सेक्टर 9, नंगला, सेक्टर 14, चाम्सवुड विलेज, सेक्टर 79,खेड़ी कला, राजीव गनर, सेक्टर 7, सेक्टर 19, सेक्टर 8, सेक्टर 16, एनआईटी 1, सेक्टर 42, सेक्टर 6, सेक्टर 21 और फतेहपुर चंदीला आदि क्षेत्र से संबंधित हैं।
वर्तमान समय में जिले में कोरोना को 734 एक्टिव केस हैं। इनमें से 237 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 497 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। भर्ती 42 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से 9 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अभी तक 12682 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से 11778 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1 लाख 36 हजार 180 सैंपल लिए हैं। अभी 328 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।