फरीदाबादः जिले में 15 प्रतिशत सैंपल मिल रहे कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार को 2 की मौत, 143 संक्रमित मिले

 

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार हर रोज बढ़ती जा रही है। इतनी खतरनाक स्थिति हो गई है कि जितने भी सैंपल लिए जा रहे हैं, उनमें से 15 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं। मंगलवार को भी 2 लोगों की मौत और 143 संक्रमित दर्ज किए हैं।

Faridabad: 15 percent samples of corona positive in district, 2 died on Tuesday, 143 infected

जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3731 हो गई है।

अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को सेक्टर 21डी निवासी एक व्यक्ति और दूसरे राजीव कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।

27579 होम आइसोलेशन पर

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 28154 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 10835 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 20257लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 27579 होम आइसोलेशन पर हैं।

लोगों के 23041 सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 19008 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 445 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 3731 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 520 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 733 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

89 मरीज क्रिटिकल हालत में

स्वस्थ होने के बाद 2401 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 77 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 89 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 18 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है ।

125 ऐसे मरीज हैं, जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं।

आज जिले में 143 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

जिले में कोरोना का ट्रेंड

सूत्रों का कहना है कि 100 लोगों की जांच की जा रही है, तो उसे 15 लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

यह आंकड़ा कुछ इस तरह है कि 22823 लोगों की जांच पर 3454 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लिए थे, उनका ट्रेंड दर्शाता है कि 15 अप्रेल को 824 सैंपल में 33 संक्रमित, 30 अप्रेल को 2718 सैंपल में 50 संक्रमित, 15 मई को 5954 सैंपल में 137 संक्रमित, 30 मई को 11504 सैंपल में 307 संक्रमित, 15 जून को 17717 सैंपल में 1276 संक्रमित और 29 जून को 22823 सैंपल में 3454 संक्रमित पाए गए।

इस ट्रेंड का सीधा लव्वोलुवाब है कि अप्रेल में जहां 4 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, वहीं जून में यह मात्रा बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है।

Related posts