फरीदाबाद। देश में पिछले 22 दिन से लगातार बढ़ते हुए डीजल व पेट्रोल के रेटों में हो रही निरंतर बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में जिला मजिस्ट्रेट बलीना को केंद्र की भाजपा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
Faridabad: AAP party submitted memorandum against Petro-diesel price hike
आप पदाधिकारियों का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पैट्रोल व डीजल के दामों में हो रही यह मूल्यवृद्धि आम आदमी की लूट नहीं, बल्की कोरोना की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर दिन दहाड़े डकैती है। सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से पूरी तरह भटक चुकी है और केन्द्र में प्रचंड बहुमत होने का पूरा फायदा उठा रही है।
भड़ाना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें मात्र 40 रूपए प्रति बैरल रह गई है, इसके बावजूद पिछले 22 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और तकरीबन 10 रुपए से भी अधिक बढ़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोग इस बीमारी से लड़ रहे है, वहीं देश की जनता पर पड़ रही महंगाई की मार बहुत भारी पड़ रही है। इसलिए सरकार को सोचना और समझना चाहिए, आम जनता के हित में फैसला लेते हुए बढ़े हुए दाम वापिस लिए जाने चाहिए। क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि का असर खाद्य पदार्थ, मालभाड़ा किराया सहित रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं सहित हर क्षेेत्र में पड़ता है।
हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता विनय यादव ने कहा मूल्यों मे लगातार वृद्धि केंद्र सरकार की नाकामी साबित करती है और जनता में सरकार के खिलाफ रोष है। गूंगी और बहरी इस सरकार को आम आदमी का दर्द सुनाई नही दे रहा। आम आदमी पार्टी सडक पर जनता की आवाज उठाती रहेगी।
इस मौके पर दक्षिण हरियाणा जोन पदाधिकारीयों सहित महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव बृजेश नागर, उपाध्यक्ष राजुद्दीन खान सहित सुनील ग्रोवर, तेजवंत सिंह उर्फ बिट्टू, नरेंद्र सरोहा, सुमन वशिष्ट, विनोद भाटी, लोकेश अग्रवाल, तरुण जिंदल, अनिल जिंदल, अमन गोयल, राजकुमार पांचाल, जयप्रकाश, डीएस चावला, जगदीश वैद, विना वशिष्ठ व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।