फरीदाबाद। बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन चुनाव का सेक्टर-12 में वकीलों ने अपनी सीटों पर बैठक करके विरोध जताया। जल्दी ही एकत्रित होकर सभी कीलों के हस्ताक्षर कराके एक पत्र लिखकर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा को भेजा जायेगा और इस आदेश पर दुबारा विचार करने की मांग की जायेगी।
Faridabad: Advocates oppose bar’s online election
बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीय सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने मांग की बार काउंसिल अधिक बूथ बना करके और उचित दूरी का पालन कराके चुनाव करवा सकती है, क्योंकि जब बूथों की संख्या अधिक रखी जायेगी, तो प्रत्येक बूथ पर वोट डालने बारे वकीलों की संख्या सीमित हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा में सोनीपत की बरौदा विधान सभा सीट पर भी चुनाव होने जा रहा है, जो प्रत्यक्ष रूप से कराया जायेगा।
इस प्रकार इतनी बड़ी सीट पर चुनाव प्रत्यक्ष कराया जा सकता है, तो बार का चुनाव ऑनलाइन कराने की क्या आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अभी तक ऑनलाइन चुनाव कराने के बारे में अधिकतर वकीलों को पता ही नहीं है।
इस मौके पर राम शरण रौतेला, सतपाल नगर, भूपेन्द्र वत्स, प्रीन्स त्यागी, देवेन्द्र शर्मा, मुवीन खान, धनीराम, औम दत्त कौशिक, बिल्लू धनकड़, कुलदीप जोशी, योगेश कुमार, बीडी कौशिक, अनिल तौमर, विजय यादव, सुनील कुमार आदि वकील मौजूद थे।