फरीदाबाद। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बड़खल विधानसभा से बीजेपी के विधायक धनेश अदलखा ने औचक निरिक्षण किया, जिसमें निरिक्षण के दौरान बहुत सारी खामियां निकलकर सामने आई।
गर्भवती महिलाओं के प्रसव के बाद स्टाफ द्वारा पैसे मांगने की शिकायत पर विधायक ने सिविल अस्पताल का निरिक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल की साफ़-सफाई, टॉयलेट की उचित व्यवस्था नहीं होना, ईसीजी का सही तरीके से नहीं होना, सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी का जर्जर हालत में होना समेत कई और खामियां देखकर विधायक ने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए और सोमवार तक सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर पैसे मांगने वाले स्टाफ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात पुलिस चौकी इंचार्ज को कही।
जर्जर हो चुकी पुलिस चौकी को अगले 15 दिन में नई चौकी बनाए जाने की बात भी कही।
सिविल सर्जन ने विधायक को बताया कि चिन्हित कमियों को शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।
