फरीदाबादः सेक्टर 3 में सीएम फ्लाइंग का छापा, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और अमुल का नकली घी बरामद

फरीदाबाद। सेक्टर 3 में सीएम फ्लाइंग और सेक्टर 7 थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और अमुल का नकली घी और उसे बनाने का अन्य सामान बरामद किया है।

Faridabad: CM Flying raid in Sector 3, large amount of intoxicants and amul’s fake ghee recovered

Faridabad. In a joint operation, police of CM Flying and Sector 7 police station in Sector 3 raided and recovered a large amount of intoxicating substance and fake ghee of Amul and other items to make it.

सूत्रों के अनुसार पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई सुबह 9.30 बजे सेक्टर 3 के 36 गज इलाके में शुरू हुई।

मौके पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी देवेंद्र यादव, भारी पुलिस बल और क्षेत्रीय पार्षद कपिल भी मौजूद रहे।

छापा परचून की दुकान और दुकानदार के घर पर मारा गया।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि दुकान की छत पर बने कमरों में रिहायशी मकान है, जिसमें अमुल का नकली घी बनाया जाता है।

पुलिस को कुछ ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी बनाए जाने के कुछ इनपुट मिले थे। इसलिए यहां छापा मारा गया।

पुलिस ने कई क्विंटल नकली घी और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामान को जब्त किया है।

मौके से पुलिस को कई बैग में नशीला पदार्थ भी मिला है।

बताया जा रहा है कि उनमें भांग की गोलियां हैं।

उसका वजन किया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है।

 

 

 

Related posts