फरीदाबादः सेक्टर 21 में फूटा कोरोना बम, सेक्टर 9, 28, 30, 45, एनआईटी 1 और 5, गांधी कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, पर्ववीय कॉलोनी, भनकपुर, अमर नगर में सर्वाधिक संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 270 नए मरीज पाए गए। स्वस्थ होने के बाद 256 मरीजों अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं स्वस्थ होने की दर 88.0 प्रतिशत रह गयी है। बीते 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Faridabad: Corona bomb exploded in Sector 21, Most infected found in Sector 9, 28, 30, 45, NIT 1 & 5, Gandhi Colony, Sanjay Colony, Dabua Colony, Parvavya Colony, Bhanakpur, Amar Nagar

Faridabad. On Tuesday, 270 new patients of corona virus infection were found in the district. 256 patients were discharged from hospitals after recovering. At the same time, the rate of recovery is 88.0 percent. 2 patients have died during the last 24 hours.

सेक्टर 21 क्षेत्र के लिए बुरी खबर है। यहां मंगलवार को सर्वाधिक 14 संक्रमित पाए गए। इतना ही नहीं, निकटवर्ती गांधी कॉलोनी में भी 4 केस मिले हें।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 102571 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 59368 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43203 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 102766 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 169993 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 153251 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 335 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 16407 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 362 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1404 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 14446 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 195 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 60 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 270 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 81.5 दिन व रिकवरी रेट 88.0 प्रतिशत है।

यहां से आए सर्वाधिक मरीजः

  • Sec-21 (14),
  • Sec-45 (8),
  • Sec-30 (8),
  • Bhanakpur(5), Amar Nagar (5)
  •  Nit-1 (4), Nit-2 (1), Gandhi Colony (4), Nit-5(4), Sec-28 (4), Sanjay Colony (4), Dabua Colony (4), Sec-9 (4), Parwatiay Colony (4),
  • Dayal Pur (3), Sec-86 (3), Ankhir (3), Sec-76 (3), Anangpur (3), Sec-84 (3), Shiv colony (3), Sec-29 (3), Sec-11 (3), Sec-15 (3), Sec-7 (3), jawahar Colony (3), Mewla (3)
  • Fathepur Chandila (2), Machhgar (2), Garkhera(2), Nit-3 (2), Palla (2) Basanpur (2), Moujpur (2), Badoli (2), Baselwa Colony (2) , OLD FBD (2), Bhatiya Colony ( 2), Sec-62 (2), Adarsh Nagar (2),
  • Trika Colony (1), Bikam Colony (1), Bhudutt Colony (1), Sec-88 (1) Sec-37(1), Sikrona (1), Samaypur (1) AC Nagar (1), SGM Nagar (1), Sastri Colony (1), Puri Partam (1), Housing Board Colony (1), Sec-2 (1), Nit-2 (1),
  • Other Area (129

 

Related posts