फरीदाबादः कोरोना केस मिला, बड़खल तहसील और एसडीएम कार्यालय बंद

 

फरीदाबाद। बड़खल तहसील और एसडीएम कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 केस मिलने पर इन दफ्तरों को बंद कर दिया गया है।

Faridabad: Corona case found, Badkhal tehsil and SDM office closed

बीके-हार्डवेयर रोड पर बड़खल तहसील और एसडीएम कार्यालय एक ही परिसर में हैं।

यहां के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जैसे ही इस बात की खबर फैली, तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।

अधिकारियों को खबर लगी, तो उन्होंने तुरंत एक जांच टीम बुलवाई और संक्रमित कर्मचारियों के साथी कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट करवाए।

शुक्रवार को भी कुछ कर्मचारियों के यहां टैस्ट करवाए जाएंगे।

इन दफ्तरों का सेनेआईजेशन भी किया गया है।

अधिकारियों के आदेश पर फिलहाल दफ्तर बंद कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि नगर निगम के अधिकारी और उसके परिवार के सदस्यों सहित एनआईटी और बल्लभगढ़ के लगभग दो दर्जन कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे, तो वहां भी अफरा-तफरी फैल गई थी और कई दिनों तक कामकाज बाधित रहा था।

Related posts