फरीदाबाद। जिले में सोमवार को भी कोरोना के 270 नए मरीज पाए गए और 165 मरीजों को स्वस्थ होने के बादघर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.1 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटों में एक मरीज की मृत्यु हुई है। सर्वाधिक मरीज सेक्टर 6, 9, 23, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, जवाहर कॉलोनी, तिगांव, आदर्श नगर और पद्म नगर से मिले हैं।
Faridabad: Corona speed increases in three consecutive days, most patients met Sector 6, 9, 23, Green Field, SGM Nagar, Jawahar Colony, Tigaon, Adarsh Nagar and Padma Nagar
Faridabad. The district also found 270 new corona patients on Monday and 165 patients have been sent home after recovering. The recovery rate has fallen to 90.1 percent. One patient has died in the last 24 hours. Most patients have been found from Sector 6, 9, 23, Green Field, SGM Nagar, Jawahar Colony, Tigaon, Adarsh Nagar and Padma Nagar.
स्वस्थ होेने की दर 92 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जो लगातार गिर रही है।
रविवार को यह दर 90.8 प्रतिशत थी, जो सोमवार को 90.1 प्रतिशत रह गई।
पिछले तीन दिनों से लगातार 250 और 300 के बीच कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
सोमवार को भी 270 मरीज मिले हैं।
यहां से मिले सर्वाधिक मरीज:
- Sec-9 (8), Green Field Colony (8),
- Sec-23 (6), SGM Nagar (6),
- Jawahar Colony (5), Adarsh Nagar (5), Tigoan (5), Padam Nagar (5) , Nit-4 (5),
- Dabua Colony (4), Amar nagar (4), Shiv durga Vihar (4), Bhikam Colony (4),
- Sec-15 (3), Sarai Khawaja (3), Parvatiya Colony (3), Tilak Nagar (3), Krishna Colony (3), Nit-3 (3), Sec-37 (3),
- Sec-11 (2), NIT-2 (2), Vishnu Enclave (2), Sec-49 (2), Bhatia colony (2), Mewla Maharajpur (2), Nangla (2), Sec-16 (2), Sec-29 (2), Mujessar (2), Sec-3 (2), Sec-19 (2), Sec-31 (2), Rahul Colony (2),
Sec-89 (1), Sec-14 (1), Sec-55 (2),Badoli (1 , Trikha Colony (1), Harkesh Nagar (1), Mohna (1), Sec-64 (1), Shastri Colony (1), Fajjupur (1) , DayalPur (1), Nit-1 (1), Sec-86 (1), Rajiv Colony (1), Sehatpur (1), Sec-35 (1), Subhash Colony (1), Sec-8 (1), Sec-45 (1), Sec-46 (1), Old FBD (1),Gandhi Colony (1), Friends Colony (1), Indira Colony (1),Nit-5 (5),Dhauj (1),
Other Area (122)
प्रशासन के एक प्रवक्ता के अनुसार जिला में अब तक 94635 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 51236 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 43399 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 94814 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 151117लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 136626 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 14166 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 349 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 886 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 12762 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 179 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 35 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 03 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 270 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 77.1 दिन व रिकवरी रेट 90.1 प्रतिशत है।