फरीदाबादः कोरोना का रिकवरी रेट में जोरदार उछाल, संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ हुए

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार को 99 नए करोना मरीज पाए गए और 124 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 91.8 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटो में 1 मरीज की मौत हुई है।

Faridabad: Corona’s recovery rate rises strongly, becomes healthier than infected

Faridabad. On Tuesday, 99 new Karona patients were found in the district and 124 patients have been sent home today when they are healthy. The recovery rate has been 91.8 percent. In the last 24 hours, 1 patient has died.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 74794 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 30454 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44340 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 74948 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 106021 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 94367 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 420 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 11234 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 298 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 475 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार स्वस्थ होने के बाद 10307 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 154 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 28 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 03 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

मंगलवार को जिले में 99 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts