फरीदाबादः डीटीपी ने 4 दर्जन अवैध निर्माण गिराए

फरीदाबाद। टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अवैध कालोनियों में लगातार तोड़फोड़ की जारी है। गांव फरीदपुर की राजस्व सम्पदा में 1 अवैध कालोनी लगभग 4 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थी। मंगलवार को जिला नगर योजनाकार, एन्फोर्समेंट की टीम द्वारा इस कॉलोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनी में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा 11 रिहायशी निर्माण, 1 दुकान व 30 डीपीसी और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर 76 की लाईसेंस कालोनी में एक प्लाट पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

Faridabad: DTP demolished 4 dozen illegal constructions

Faridabad. Demolition of illegal colonies is going on by the Town and Country Planning Department. 1 illegal colony was being developed on about 4 acres of land in the revenue estate of village Faridpur. On Tuesday, the team of the District Planner, Enforcement, with the help of the district administration in this colony, tried to sabotage. During the process of sabotage, 11 residential constructions, 1 shop and 30 DPC and Boundriwal were broken apart from the road network constructed in the illegal colony. In addition, illegal construction on a plot was broken in the license colony of Sector 76.

तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, एन्फोर्समेंट एंड विजिलेंस नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी, ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके।

उन्होंने बताया कि सभी अवैध कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं। इसलिए आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कालोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद न होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनीध्निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी ध्निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है, जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त थाना अध्यक्ष बीपीटीपी सहित पुलिस बल व जेई प्रदीप राणा मौजूद थे।

 

Related posts