फरीदाबादः 131 कोरोना संक्रमित मिले, सेक्टर 16, 22, 28, 49, 55, एनआईटी 3, सिही, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी से सर्वाधिक मरीज

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार को 131 नए कोरोना मरीज पाए गए और 123 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.2 प्रतिशत हो गयी है। बीतें 24 घंटों में 2 मरीजांे की मौत हुई है।

Faridabad: 131 found corona infected, most patients from Sector 16, 22, 28, 49, 55, NIT 3, Sihi, Dabua Colony, Jawahar Colony

Faridabad. On Tuesday, 131 new Karona patients were found in the district and 123 patients have been sent home today when they are healthy. The rate of recovery is 92.2 percent. In the past 24 hours, 2 patients have died.

बीते चौबीस घंटों में एनआईटी 3 के 61 वर्षीय एक वृद्ध और एसी नगर की 70 वर्षीय एक वृद्धा की मृत्यु हो गई।

यहां से आए नए कोरोना संक्रमितः

एनआईटी 3 से 8,
सेक्टर 16 से 7,
सेक्टर 22, 55 से 5,
सेक्टर 28, 49, सिही, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी से 4-4,
सेक्टर 9, 15, 21, 23, 30, 78बी, एनआईटी 2 से 3-3,
सेक्टर 7, 8, 10, 14, 19, 33, 61, 64, 80, 86, 88, 91, एनआईटी 5, नत्थू कॉलोनी, चार्म्सवुड विजेल, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, नंगला गूजरान, मवई, एसी नगर से 2-2,
सेक्टर 11, 29, 37, 39, 48, 83, तिगांव, मुजेसर, भूपानी, सूर्या विहार, भगत सिंह कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, मोहना से 1-1,
अन्य क्षेत्रों से 14

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 81881 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 37605 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44276 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 82047 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 118037 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 105681 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 376 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 11980 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 339 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 431 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 11044 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 166 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 40 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 07 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

मंगलवार को जिले में 131 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts