फरीदाबाद। एनआईटी एरिया के एक ओयो होटल में अवैध रूप से कसीनों चल रहा था। यहां खिलाड़ियों को रिझाने के लिए विदेशी युवतियां तैनात की गई थीं। पुलिस छापा मारकर दो युवतियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तहकीकात में कई नामी लोगों की संलिप्तता का खुलासा हो सकता है।
Faridabad: Foreign girls used to lure casinos players in hotels, 12 arrested including two girls in raid
Faridabad. Casinos were illegally operating in an Oyo hotel in the NIT area. Foreign women were deployed here to woo the players. Police raided and arrested 12 people including two women. The involvement of many prominent people in the police investigation can be revealed.
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 द्वारा फरीदाबाद के नीलम-बाटा रोड स्थित ओयो होटल में अवैध कसीनो पकड़ा गया है।
खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को रिझाने के लिए विदेशी लड़कियों का उपयोग किया जाता था।
आरोपियों के कब्जे से 1 लाख, 3 हजार 450 रुपए नकद, 101 कैसीनो प्लेयिंग कार्ड, 500-500 रुपए की 1470 गैंबलिंग चिप, जिनका कुल मूल्य 7 लाख 35 हजार है, बरामद किए हैं।
पीआरओ धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर विमल कुमार को सूचना मिली थी कि एनआईटी में एक होटल में कसीनो जुआ चल रहा है।
उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की रात को छापे मारी कर कसीनो खेल रहे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।
गिरफ्तार 12 आरोपी नितिन, अंकित, अनिल, हरनेक, अनुराग, फिरोज, संदीप, अमित, जतिन, निकेत, योजना और संगमु हैं, जिनमंे दोनों युवतियों समेत 3 आरोपी दिल्ली और बाकी के 9 आरोपी फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।
पूछताछ में मुख्य आरोपी निकेत आजाद ने बताया कि वह होटल किराये पर लेकर कसीनो खिलाता है और किराये पर लाई गई लड़कियों के द्वारा खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप (टोकन) बिकवा देता है, जिनकी कीमत 100 रूपये से 2000 रुपये तक होती है। रात को खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते हैं। टोकन हार जाने या जीत जाने पर अगले दिन में ही उनका हिसाब कर देता है।
हर बार अलग-अलग फार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था, ताकि पुलिस को इस काम की भनक न लगे।
इसके लिए हर रोज रात को अलग-अलग जगह का चुनाव किया जाता था, जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास व्हाट्स एप ग्रुप पर भेज दी जाती थी।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत के मुकदमा दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
1. नितिन, निवासी ओल्ड फरीदाबाद
2. अंकित, निवासी सेक्टर 28 फरीदाबाद
3. अनिल, निवासी एनआईटी फरीदाबाद
4. हरनेक, निवासी एनआईटी फरीदाबाद
5. अनुराग, निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद
6. फिरोज, निवासी नेकपुर फरीदाबाद
7. संदीप, निवासी गगन विहार दिल्ली
8. अमित , निवासी ओल्ड फरीदाबाद
9. जतिन ,निवासी एनआईटी फरीदाबाद
10. निकेत ,निवासी एनआईटी फरीदाबाद
11. योजना, निवासी मालवीय नगर दिल्ली
12. संगमु, निवासी मालवीय नगर दिल्ली