फरीदाबाद। जिला मजिस्ट्रेट यशपाल यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर माखनचोर का जन्मदिन मनाने के लिए जिलावासियों को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है।
Faridabad gets a gift: DM opens temple gates on Janmashtami
Faridabad. District Magistrate Yashpal Yadav has given a big gift to the residents to celebrate the birthday of Makhanchor on Janmashtami festival. He has given permission to open religious places using his powers.
यशपाल यादव ने अपने आदेश में कहा कि सभी कंटेनमेंट जोन में अगले आदेशों तक सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।
दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार को छोड़कर खुलेंगे।
उन्होंने आदेशों में कहा कि सभी धार्मिक संस्थान भी खुलेंगे, लेकिन उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा।
एसओपी में सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क, सेनेटाइजेशन आदि नियमों का ध्यान रखना होगा।
इन आदेशों का अर्थ है कि अब मंदिर खुल जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वहां पूजा-अर्चना हो सकेगी।
एसओपी के तहत मंदिरों में भीड़ पर भी नियंत्रण रखना होगा।
पढ़ें नीचे दिए गए लिंक पर डीएम के आदेशः
Order of DM Faridabad