फरीदाबाद। यह औद्योगिक नगर हरियाणा में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों और मृत्यु के लिए पहले नंबर पर था। अब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में फरीदाबाद टॉप टेन डर्टी सिटीज में शामिल हो गया है।
Faridabad joins top ten dirty cities
Faridabad. This industrial city was number one in Haryana for the most corona infections and deaths. Now Faridabad has joined the Top Ten Dirty Cities in the Swachh Bharat Survey.
सर्वे की रिपोर्ट में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले सबसे गंदे शहरों की सूची में फरीदाबाद को दसवां स्थान मिला है।
देखें क्रमवार सूचीः
1- पटना (बिहार)
2- पूर्वी दिल्ली (ईडीएमसी)
3- चेन्नै (तमिलनाडु)
4- कोटा (राजस्थान)
5- उत्तरी दिल्ली
6- मदुरै (तमिलनाडु)
7- मेरठ (उत्तर प्रदेश)
8- कोयंबटूर (तमिलनाडु)
9- अमृतसर (पंजाब)
10- फरीदाबाद (हरियाणा)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को मिले राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कारों का जिक्र तो किया है, लेकिन वे फरीदाबाद की फजीहत पर चुप्पी साध गए।
शहर के नेताओं और नगर निगम के भ्रष्ट नेताओं के गठजोड़ ने शहर को नर्क में बदल रखा है।
शहर में चहुंओर गंदगी का साम्राज्य है।
बारिश के कारण तो शहर की स्थिति और बदतर हो गई है।
हाल ही में लगभग 50 करोड़ के घोटाले का दबाने के लिए रिकार्ड में ही किसी ने आग लगा दी है।
विज की इस मामले पर सीधी नजर है।
उन्होंने जांच के लिए क्षेत्रीय आयुक्त को अधिकृत किया है।